कोटेदार की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने किया जिलाधिकारी से शिकायत
Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कोटेदार की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने किया जिलाधिकारी से शिकायत
प्रतापगढ़। कोटेदार की मनमानी के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की । मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। विकासखण्ड मानधाता के बछुआ गांव में कार्ड धारकों ने राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बछुआ गांव के कोटेदार राधेकृष्ण हर बार राशन वितरण में घटतौली करते हैं । ग्रामीणों की माने तो कोटेदार द्वारा बीते महीने का चना भी कार्ड धारकों को नहीं दिया गया। गांव के सूर्यभान सिंह,हीरालाल,शिव प्रकाश मौर्य, संगम लाल तिवारी,अशरफी लाल,जयराम सिंह,अभिषेक मिश्र,मो.मुर्तजा, राजेश कुमार,मनोज,देवराज पटेल,राहुल शर्मा , दिलीप कुमार , गयादीन,मो. शेख,जितेन्द्र तिवारी आदि ने जिलाधिकारी मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

Comments