कोचिंग के लिए निकला छात्र नहीं पहुंचा वापस घर, परिजनों में कोहराम

प्रतापगढ़
26.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोचिंग के लिए निकला छात्र नहीं पहुंचा वापस घर,परिजनों में कोहराम
कोचिंग के लिए घर से निकला निकला छात्र नहीं लौटा घर वापस, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, बता दें कि प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार निवासी शिवम मिश्रा 18 वर्ष पुत्र पद्रम कुमार मिश्रा , सोमवार को दोपहर 2:00 बजे लाला का पुरवा कोचिंग सेंटर जाने के लिए घर से निकला वापस लौटकर घर नहीं आया, जब शाम को घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया, अभी तक छात्र का कोई पता नहीं चल पाया, यदि किसी को कोई जानकारी मिलती है तो मोबाइल नंबर 9454404117 थानाध्यक्ष महेशगंज 8808623191 पर करें सूचित।
Comments