आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य दिवस का किया गया आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य दिवस का किया गया आयोजन

प्रतापगढ 



10.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य दिवस का किया गया आयोजन




राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है, इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी के आदेशानुसार जनपद प्रतापगढ़ की समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों क्रमशः सदर, पट्टी, लालगंज, रानीगंज एवं कुण्डा में पैनल अधिवक्ता एवं पी0एल0वी0 द्वारा मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आमजन मानस को मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनके प्रति अच्छी सद्भावना रखना ही समाज का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिये तथा निःशुल्क विधिक सेवा के साथ-साथ अन्य मौलिक अधिकारों के बारे में भी आम जनता को जागरूक करते हुये गांधी के विचारों एवं आदर्शो आज के युग में आत्मसात करने की बात कही गयी। इसके साथ शिविरों में उपस्थित वक्ताओं द्वारा मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति रखने तथा उनके उपचार व रहन-सहन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

इसके अतिरिक्त पराविधिक स्वयं सेवकों/पैनल अधिवक्ताओं की गठित टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामों में डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ग्रामवासियों को विधिक रूप से जागरूक किया गया। इस अवसर पर पी0एल0वी0 एवं पैनल अधिवक्ताओं द्वारा पम्फलेट का वितरण करके जनता को जागरूक किया गया। मानसिक स्वास्थ्य दिवस का सफल संयोजन पी0एल0वी0 एवं पैनल अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर तहसील पट्टी में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, रानीगंज में तहसीलदार, लालगंज में तहसीलदार, कुण्डा में तहसीलदार एवं रानीगंज में तहसीलदार उपस्थित रहे। तहसील सदर में गिरीश पाण्डेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर अनुपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *