भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे किसान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 September, 2021 17:56
- 477

प्रतापगढ
27.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे किसान
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं ने तख्ती,बैनर, झण्डे लेकर नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर कर किसान आंदोलन को समर्थन दिया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।ज्ञापन में प्रमुख रूप से तीनों कृषि कानूनों की वापसी,विद्युत संशोधन विधेयक वापस लेने,एम एस पी गारंटी कानून बनाने, सरकारी उपक्रमों का निजीकरण बन्द करने,ठेका प्रथा पर रोक लगाने, पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने,महंगाई पर रोक लगाने,की मांग की।उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ए आई के एम एस के राम आधार यादव ने कहा कि मोदी नीत केंद्र सरकार किसान विरोधी है और खेती के कम्पनी करण पर आमादा है जो कदापि स्वीकार नहीं है।ए आई के के एम एस के बेचन अली ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके सत्ता में आयी और एम एस पी पर खरीद की गारंटी नही दे पा रही है।किसान साल भर से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं लेकिन सरकार पूजीपतियों की गुलामी में लीन है।किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान लामबन्द हो रहे है।किसान सभा के जिला सचिव निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक तीनो काले कानून वापस नही होते,विद्युत संशोधन अधिनियम2020,और आवश्यक सेवा संशोधन अधिनियम2020 वापस नही होता तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।अहंकार में डूबी सरकार जल्द ही सत्ता से बेदखल हो जाएगी।संयुक्त किसान मोर्चा गांव गांव जाकर जन जागरण अभियान चलाकर बड़ा आंदोलन प्रतापगढ़ में खड़ा करेगी।जनता दल लोकतांत्रिक के ज़िला अध्यक्ष गुरुबचन सिंह ने कहा कि फैसला कुन लड़ाई के लिए संयुक्त मोर्चा किसानों को लामबन्द करेगा और सरकार को कानून वापसी के लिए विवश कर देगा।उक्त कार्यक्रम में सीपीआई के जिला मंत्री राम बरन सिंह,सी.पी.एम. के जिला मंत्री आशुतोष शुक्ल,एस यू सी आई कम्युनिस्ट के राज्य मंत्री पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता लाल बहादुर तिवारी ने किसान आंदोलन एवं भारत बंद को अपना समर्थन दिया।उक्त कार्यक्रम में राम समुझ मौर्य, प्रवीण विश्वकर्मा, लल्लू पाल, महारानी दीन विश्व कर्मा, रामजस पटेल,दानिश फ़ारूक़ी,राधेश्याम यादव,रामानंद पटेल, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अजय पांडेय,जय प्रकाश सिंह एडवोकेट, राजमणि पांडेय,देवेंद्र शुक्ला, श्याम शंकर शर्मा, विजय कुमार पाल, अंजनी कुमार,राजेन्द्र कुमार,मनोज पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Comments