संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान के तहत किसान कल्याण केंद्र में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान के तहत किसान कल्याण केंद्र में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

प्रतापगढ 




23.04.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान के तहत किसान कल्याण केन्द्र में संगोष्ठी का हुआ आयोजन





प्रतापगढ़। शासन द्वारा 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण केन्द्र पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा0 अश्विनी कुमार सिंह ने ग्रामीणों व कृषकों को चूहों एवं छछुन्दर से होने वाले संचारी रोगों के प्रति सचेत किया व उनके नियंत्रण के उपाय भी बताये। उन्होने कहा कि छछुन्दर जैसे जन्तु जापानी इंसफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) व स्क्रब टाइफस जैसी अनेक प्रकार जानलेवा बीमारियों के वाहक हो सकते है, ऐसे स्थान जहां घास नमी गंदगी ज्यादा होती है वहॉ इन बीमारियों की सम्भावना अधिक रहती है। संचारी रोग में मलेरिया, कोरोना, चेचक, हैजा, डेंगू बुखार, सुजाक, हेपेटाइटिस-ए, हेपेटाइटिस-बी आते है। चूहों से होने वाले तंजम इंपजम मिअमत के बारे में भी बताया गया, यह बुखार चूहों के काटने या खरोचने से होता है। रोगों से बचने के लिये कृषि विभाग के सदर प्रभारी राम सिंह व स्वास्थ्य विभाग (यूनीसेफ) की सदर प्रभारी उषा देवी शर्मा द्वारा संचारी रोग के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। प्रभारियों के साथ-साथ अन्य कर्मचारी द्वारा गांव गांव जाकर संचारी रोग नियंत्रण व जन जागरूकता अभियान चला जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *