एक राजनीतिक दल का भूत अध्यक्ष किशोरी को लेकर हुआ फरार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 August, 2021 17:40
- 456

प्रतापगढ
05.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एक राजनैतिक दल का बूथ अध्यक्ष किशोरी को लेकर हुआ फरार
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव का एक राजनैतिक दल का बूथ अध्यक्ष गांव की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर 4 अगस्त की रात लेकर फरार हो गया। किशोरी के परिजनों को जानकारी होने पर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी किशोरी के पिता ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह से करते हुए न्याय की गुहार लगाई। कैबिनेट मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी पट्टी को जांच कर उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया।
4 अगस्त की शाम कंधई पुलिस आरोपी के घर पहुंच कर पूछताछ के साथ-साथ अन्य जानकारी लेते हुए किशोरी को बरामद करने के लिए युवक के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी पट्टी ने कंधई थाना प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किशोरी को और बहला-फुसलाकर कर ले जाने वाले युवक की छानबीन के साथ-साथ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाये।
Comments