03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 August, 2021 18:19
- 420

प्रतापगढ़
18.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में आज दिनांक 18.08.2021 को थाना कुण्डा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के जिल्ला मौली के पास से 02 मोटर साइकिल पर सवार 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2160/- रूपये नगद, चोरी की 02 मोटर साइकिल, 03 बैट्री, की-बोर्ड व 01 तमंचा-कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 284/21 धारा 379, 411 भादंवि व मु0अ0सं0 285/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. मो0 दानिश पुत्र मो0 नईमुद्दीन निवासी मौली थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़
02. अभिजीत सिंह उर्फ देवराज पुत्र लल्लन सिंह निवासी शहाबपुर थाना कुण्डा जनद प्रतापगढ़
03. अंचू सोनी पुत्र कमलेश सोनी निवासी करेंटी रोड कुण्डा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ
बरामदगी-01. 2160/- रूपये नगद
02. चोरी की 02 मोटर साइकिल व चोरी की 03 बैट्री व की-बोर्ड
03. 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस।पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों ने मिलकर टाईनी शाखा सुवंसा चौराहा नई बाजार, मीटर ऑफिस पुराना बस स्टैण्ड कुण्डा व मदरियापुर माझिल गांव में चोरी की थी। टाईनी शाखा सुवंसा चौराहा नई बाजार से हमनें 6000-/ रूपये व 01 बैट्री चोरी की थी (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 230/21 धारा 457, 380 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है) व मीटर ऑफिस पुराना बस स्टैण्ड कुण्डा से हमनें 01 कम्प्यूटर, 01 प्रिंटर, 01 यूपीएस, 01 सीपीयू, 01 लैपटॉप, 01 माउस, कीबोर्ड, बैट्री-इन्वर्टर व कुछ अन्य सामान चोरी किया था (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 246/21 धारा 457, 380 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है) तथा मदरियापुर माझिल से 45000/- रूपये नगद, कुछ मोबाइल, बैट्री व इन्वर्टर चोरी किया था (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 198/21 धारा 457, 380 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है)। (गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त सामान बरामद किया गया है)। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि हमारे पास जो सामान व रूपये बरामद हुए हैं वे इन्हीं चोरियों के हैं, अन्य सामान हम लोगों ने कम दामों में बेचकर पैसे आपस में बांट लिये थे।पंजीकृत अभियोगों का विवरणः-01. मु0अ0सं0 284/21 धारा 379, 411 भादंवि बनाम गिरफ्तार तीनों अभियुक्त।
02. मु0अ0सं0 285/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गिरफ्तार अभियुक्त अभिजीत सिंह उपरोक्त।
पुलिस टीम-उ0नि0 बैकुण्ठनाथ राय, उ0नि0 श्री प्रभांशु कुमार राय, उ0नि0 श्री भूपेन्द्र नाथ सिंह, हे0कां0 लखन लाल, कां0 गौरव राना, कां0 सुजीत यादव, कां0 राम लखन थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
Comments