अनवर हाकी सोसाइटी के स्थापना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ जमावड़ा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 August, 2021 18:37
- 470

प्रतापगढ
11.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनवर हॉकी सोसाइटी के स्थापना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय ख़िलाडियो का हुआ जमावड़ा
कल दिनाँक 10.08.21 को अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ़ का स्थापना दिवस नगर के रॉयल गार्डन में मनाया गया, जिसमें देश के नामचीन अंतरास्ट्रीय ख़िलाडीयो का जमावड़ा रहा जिसमे से कई ख़िलाडियो ने देश के लिए मेडल भी प्राप्त किया हुआ है, कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शमीम उल्लाह जी ने किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद मण्डल के असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम एवम जी एस टी श्री हदीस अली जी ने किया जो खुद अंतरराष्ट्रीय स्तर पे एथलेटिक्स रहे थे इन्होंने 1980 में श्री लंका एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया था, 1981 में जूनियर वर्ल्डकप में भाग लिया था एवम 1982 में आयोजित एशियाड में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, इसके अतिरिक्त बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाडीयो की उपस्तिथि रही जिन्होंने विदेशो में भारत का डंका बजाया था और मेडल हासिल किया था। कार्यक्रम में अनवर हॉकी सोसाइटी के खिलाडीयो को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवम मेडल से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का अनवर हॉकी सोसाइटी की वरिष्ठ सदस्य डॉ श्रीमती नाज़िया खान स्वागत एवम सम्मान किया, उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत को सभी वर्ग में मिली शानदार सफलता में भागीदार रहे सभी खिलाड़ियों का अभिनन्द और शुभकामनाएं दी खासकर महिलाओं के योगदान से भारत मे महिला सशक्तिकरण का मिसाल कायम किया, उन्होंने आगे कहा कि ना सिर्फ हॉकी बल्कि अन्य खेलों में भारत अच्छा प्रदर्शन कर सकता है अगर सरकार उस दिशा में गंभीरता से ठोस कदम उठाती है। कार्यक्रम के अंत मे अनवर हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री अनवर खान ने सभी आगंतुकों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments