नि:शुल्क पुस्तकों को विद्यालय तक पहुंचाने में हो रहा है बड़ा खेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 September, 2021 17:55
- 422

प्रतापगढ
08.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नि:शुल्क पुस्तकों को विद्यालय तक पहुंचाने में हो रहा है बड़ा खेल
प्राथमिक शिक्षा विभाग मे निशुल्क पुस्तकों को विद्यालय तक पहुचाने मे हो रहा बड़ा खेल खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए की गोलबंदी से लाखों रु का परिवहन भाड़ा हो रहा हजम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने अपने आदेश मे स्पष्ट रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र मे उस धनराशि का ब्यौरा भी दिया जिसका प्रयोग पुस्तकों को विद्यालय तक पहुचाने के मद मे विभाग द्वारा जिले को दिया है लेकिन खंड शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से बीआरसी केंद्रो से पुस्तक ढोने को मजबूर है शिक्षक,
जनपद मे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे कुल 236821बच्चे शिक्षा के लिए नामित है और 1696000/ की भारी भरकम धनराशि पुस्तकों के परिवहन के लिए जारी की जा चुकी है
अब सवाल ये उठता है की जब सारी पुस्तकें शिक्षक ही ढोते है तो इस धनराशि का उपभोग कहाँ और कैसे होता है ये जांच का बड़ा विषय है, इस संदर्भ मे जन सूचना के तहत कुंडा के आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद मिश्रा ने जन सूचना अधिकार के तहत मांगी है जानकारी।
Comments