लूट की घटना में पुलिस के हाथ खाली, मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 July, 2021 16:58
- 466

प्रतापगढ
01.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लूट की घटना में पुलिस के हाथ खाली, मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ में आढ़त व्यवसाई के प्रतिष्ठान पर लूट के मामले मे पुलिस के दूसरे दिन भी हाथ खाली दिखे। हालांकि दिनदहाड़े तमंचे की नोंक पर लूट की घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ बुधवार की देर रात केस दर्ज किया है। रानीगंज कैथौला कस्बे के बसंतगंज रोड पर आशीष केसरवानी की आढ़त है। बुधवार को दिन मे करीब पौने दो बजे दो बाइको पर सवार होकर पांच से छः अज्ञात नकाबपोश बदमाश आढ़त पर पहुंच गये। बदमाशो ने फायरिंग करते हुए व्यवसाई के गल्ले से एक लाख रूपये नकद तथा तमंचे की नोंक पर गले की जंजीर व अंगूठी एवं मोबाइल फोन भी लूट लिये। सूचना मिलते ही रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर सीओ जगमोहन सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमो का गठन किया गया है, शीघ्र ही आरोपियो को दबोचा जाएगा।
Comments