बिहार-- कुंडा मार्ग पर कटीली झाड़ियां साबित हो रही है जानलेवा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2021 22:26
- 601

प्रतापगढ
22.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिहार -- कुंडा मार्ग पर कटीली झाड़ियां साबित हो रही हैं जानलेवा
प्रतापगढ जनपद के बिहार को कुंडा से जोड़ने वाले मार्ग के किनारे उगी झाड़ियां लोगों के लिए खतरा बनने लगी हैं। झाड़ियों ने आधी सड़क को घेर लिया है। ऐसे में मार्ग से होकर गुजरने वाले कटीली झाड़ियों में फंसकर घायल हो जाते हैं।मार्ग पर स्थित गांव चौरा के पास अंधे मोड़ और झाड़ियां होने की वजह से 2 लोगो की जान भी जा चुकी है । सफाई न होने से ये खतरनाक हो गई हैँ। आधी सड़क तक झाड़ियों के फैलने से यदि कोई बड़ा वाहन गुजरता है तो दूसरे वाहन को निकलने के लिए जगह नहीं बचती है। यदि कोई बगल से वाहन निकालना चाहे तो कटीली झाड़ियों का शिकार हो जाता है। ऐसी ही स्थिति बिहार के पास कटरा मोड़ मार्ग की भी है। यहां पर झाड़ियों का ऐसा अतिक्रमण है जगह-जगह पूरी सड़क ही जद में आ गई है। लोग किसी तरह आते जाते हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि खतरा हमेशा बना रहता है और एक डर बना रहता है कि पता नहीं कब क्या दुर्घटना हो जाए।लोगो की मांग की इन झाड़ियों को जल्द से जल्द कटवाया जाए।
Comments