मंगापुर में श्रीमदभागवत कथा 07 अक्टूबर से

प्रतापगढ
06.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मंगापुर में श्रीमद् भागवत कथा 07 अक्टूबर से
नवरात्रि के पावन अवसर पर नव दुर्गा पूजा समिति मंगापुर के तत्वावधान में माता रानी का भव्य पंडाल सजाकर पूजा पाठ, आरती की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम को दिव्य स्वरूप प्रदान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए मंगापुर व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी तथा क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को विशेष आकर्षण का केंद्र बनाने हेतु मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी श्रीधाम अयोध्या के लब्धप्रतिष्ठित कथा व्यास आचार्य प्रचंड देव जी महाराज के मुखारविंद से संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा भी श्रवण करने का सुयोग प्राप्त होगा।
आयोजन समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार मां की आराधना के प्रथम दिवस अर्थात 7 अक्टूबर 2021 गुरुवार से आगामी 14 अक्टूबर 2021 गुरुवार तक प्रतिदिन सायं 4:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है। इसके पश्चात प्रतिदिन आरती व प्रसाद वितरण होगा। आयोजन समिति ने निर्णय लिया है कि कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर यज्ञ हवन एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।नव दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन एवं अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र सहित आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वे प्रतिदिन मां के दरबार में समय से उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण के साथ ही पूजा आरती करके पुण्य प्राप्त करें।
Comments