जिला कारागार में कैदी की मौत, मचा हड़कंप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 August, 2021 18:23
- 429

प्रतापगढ़
07.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला कारागार में कैदी की मौत, मचा हड़कंप
जिला कारागार में बंदी की मौत, सॉस फूलने से हुई कैदी की मौत,कारागार में 2 माह से कैद बंदी की मौत से कारागार प्रशासन में हड़कंप, जानलेवा हमले के मामले में जेल में निरुद्ध था बुधई सरोज, अपराध संख्या 131/21 धारा 147, 308, 307, 336, 323, 504, 506 के तहत कारागार में कैद 60 वर्षीय बुधई सरोज की हुई मौत।आनन-फानन में जिला कारागार से आधी रात को बंदी के शव को लाया गया मेडिकल कालेज,डाक्टरो ने घोषित किया मृत। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मोर्चरी।संग्रामगढ़ थाने के नौढिया इलाके का रहने वाला था मृतक बुधई सरोज।
Comments