घायल पीआरडी जवान के घर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, बोले इलाज में नहीं आने दूंगा कोई कमी

प्रतापगढ़
15.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घायल पीआरडी जवान के घर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, बोले इलाज में नहीं आने दूंगा कोई कमी।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल का मानवीय चेहरा ड्यूटी के दौरान घायल पी आर डी के जवान पवन तिवारी के इलाज हेतु परिजनों को पुलिस विभाग की तरफ से तीन लाख पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता देते हुए परिजनों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया ! कुछ दिन पूर्व कादीपुर पुल के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा पवन तिवारी को मारी गई थी गोली एस आर एन प्रयागराज में चल रहा है इलाज ! इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर अभय पांडेय, थानाध्यक्ष कंधई नीरज वालिया मौजूद रहे !
Comments