प्रतापगढ़ में तथाकथित पत्रकारों के क्रियाकलापों से कलंकित हो रही है पत्रकारिता

प्रतापगढ
26.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाषमी
प्रतापगढ में तथाकथित पत्रकारों के क्रियाकलापों से कलंकित हो रही है पत्रकारिता
प्रतापगढ जनपद में फर्जी और तथा कथित पत्रकारों की बढ़ रही है भीड़। खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर झूठी और तथ्यहीन खबरें चलाकर कर रहें हैं पत्रकारिता को कलंकित।बेसिर -पैर की खबर चलाने के बाद मांग रहें हैं पैसे और कर रहें हैं अवैध वसूली।अवैध वसूली के बाद अब खुद को पत्रकार बताकर सरकारी संस्था में घुसकर, कर रहें हैं चोरी।प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के सीएचसी महेशगंज में बीते 13 अक्टूबर की शाम खुद को पत्रकार बताकर अस्पताल में घुसकर कथित पत्रकार ने उड़ाया दुकानदार का मोबाइल।अस्पताल में दुकानदार अपना मोबाइल लगाया था चार्जिंग में।
थाना क्षेत्र के निमिहन का पुरवा गांव के पप्पू शर्मा ने सीएचसी के बगल खोल रखी है चाय- नाश्ते की दुकान।उसी दुकानदार की मोबाइल को खुद पत्रकार बताकर ले उड़ा युवक। मोबाइल चोरी करते हुए कथित पत्रकार का अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में वीडियो हुआ कैद।प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर इलाके का भी एक व्यक्ति खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर झूठी और तथ्यहीन खबर चलाकर मांग रहा है पत्रकार से ही रंगदारी।
Comments