बारिश के शुरुआत में ही सार्वजनिक संस्थानों में जलनिकासी के प्रबंधक की खुली कलई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 June, 2021 19:25
- 396

प्रतापगढ
18.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बारिश के शुरूआत में ही सार्वजनिक संस्थानों में जलनिकासी के प्रबन्धों की खुली कलई
प्रतापगढ़ जनपद में गुरूवार से शुरू हुई दो दिनों की बारिश ने सार्वजनिक संस्थानों मे जलनिकासी के प्रबन्धों की कलई खोलकर रख दी है। बारिश के चलते तहसील परिसर में जलजमाव गहरा गया है।
कार्यालय तथा वादकारी शेडों से निचली सतह पर बनाई गई सड़क के कारण बरसात का पानी थोडी सी भी बूंदाबांदी में डूब जाया करती है। इसके चलते कैम्पस का पानी भी बाहर नहीं निकल पाता। नेशनल हाइवे के भी ऊँचे होने के साथ हाइवे के किनारे बने नाले में भी तहसील परिसर का पानी निकासी के लिए सुगम नही है। सड़क पर जलजमाव के चलते काई भी अपना जाल बिछा लिया करती है।
इसके चलते वादकारी तथा अधिवक्ता भी फिसलकर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इस संदर्भ में संयुक्त अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष राममोहन सिंह की अगुवाई में एसडीएम तथा तहसीलदार से मिलकर कई बार समस्या के समाधान की भी आवाज उठाई गई है। इसके बावजूद तहसील परिसर मे बरसात के पानी के जमा होने की समस्या ज्यों कि त्यों ही नजर आती है।
इसी तरह सीएचसी परिसर मे भी थोडी भी बारिश से मरीजों व तीमारदारों के आवागमन के लिए मुसीबत बन जाया करती है। सीएचसी कैम्पस में ट्रामा सेंटर पहुंचने के लिए अंदर का मार्ग तो कीचड़ से भी लथपथ हो गया है। नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर को भी बारिश के चलते जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है।
बारिश का जोर तेज होने की दशा मे नगर की कोतवाली में भी जलजमाव महीनों की समस्या खड़ी किया करती है। ग्रामीण अंचलो मे भी बारिश के चलते कच्ची सड़कें राहगीरों के लिए अभी से ही मुसीबत साबित होने लगी है।
Comments