जिलाधिकारी से की चक मार्ग से अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 October, 2021 19:31
- 528

प्रतापगढ
09.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी से की चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना अंतर्गत दिलीपपुर निवासी प्रकाश चंद्र मिश्र ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है कि ग्राम सभा दिलीपपुर में उनके गांव से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले चक मार्ग पर गांव के ही जगत नारायण मिश्र पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद के द्वारा अवैध कब्जा जमा लिया गया है जिससे उसके गांव में आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, प्रार्थी के द्वारा पूर्व में डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में लेखपाल तथा कानूनगो के द्वारा गलत तरीके से आख्या प्रेषित करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया है कि चकमार्ग के खाली होने की झूठी रिपोर्ट लेखपाल कानूनगो के द्वारा लगाई जा रही है जबकि प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है चक मार्ग पर मकान बना हुआ है जिसे खाली कराने की शिकायत प्रार्थी द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों से की गई पर कोई भी कार्रवाई ना होने पर प्रार्थी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है!
Comments