ओम साईं क्लब को हराकर हाजीपुर की टीम ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 October, 2021 19:31
- 422

प्रतापगढ
18.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ओम सांई क्लब को हरा कर हाजीपुर की टीम ने जीता कबडडी प्रतियोगिता का फाइनल
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर विकासखण्ड के बैजलपुर मे जिला कबडडी चैंम्पियनशिप के तत्वाधान मे आयोजित प्रतियोगिता मे दर्जन भर से अधिक टीमों ने प्रतिभाग लिया। फाइनल मे मुकाबला हाजीपुर व ओम सांई क्लब के बीच खेला गया। जिसमें हाजीपुर की टीम ने बारह अंको से विपक्षी टीम को शिकस्त दे दी। फाइनल मैच के समापन समारोह मे बतौर मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी शामिल हुये। उन्होनें खिलाड़ियो को पुरस्कार प्रदान करते हुए परिचय प्राप्त किया। रमन सिंह को बेस्ट रेडर का खिताब मिला जबकि बेस्ट कैंचर मो. मेराज घोषित किये गये। कौशलेन्द्र सिंह, डीपी सिंह, कर्मराज सिंह व लालजी तिवारी ने कबडडी प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर जिपंस अरविंद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिपंस प्रतिनिधि अशोकधर दुबे, वीरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, अमिताभ शुक्ल, अशोक सिंह, रामकृपाल पासी, बबन पाण्डेय, रामबोध शुक्ल आदि मौजूद रहे।
Comments