स्वतंत्रता दिवस पर होगा विविध कार्यक्रम का आयोजन-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 August, 2021 18:11
- 484

प्रतापगढ
13.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्वतंत्रता दिवस पर होगा विविध कार्यक्रम का आयोजन-जिलाधिकारी,
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल बताया है कि दिनांक 15 अगस्त 2021 को जनपद में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम के आयोजन किये जायेगें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर प्रत्येक कार्यालयों के समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण हेतु उपस्थित रहेगें। ध्वजारोहण के समय सेशल डिस्टेसिंग का अनुपालन किया जाये। ध्वजारोहण के अवसर पर सरकार की परिलब्धियों की चर्चा अवश्य की जाये। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, जल शक्ति योजना, गो-संरक्षण, देश भक्ति के सम्बन्ध में उपस्थित व्यक्तियों के साथ चर्चा की जाये। इस अवसर पर कोविड-19 के योद्धाओं जैसे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को इस समारोह में आमंत्रित किया जाये। जनपद के समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करेगें कि उनके कार्यालयों में गंदा, उल्टा या कटा-फटा तिरंगा झंडा कदापि न फहराया जाये।
जिलाधिकारी ने 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया है कि प्रातः 7 बजे से से प्रातः 7.30 बजे तक जिला क्रीड़ा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर एवं उपजिलाधिकारी सदर द्वारा 5000 मीटर क्रास कन्ट्री रेस सोशल डिस्टेसिंग को दृष्टिगत रखते हुई कराई जायेगी जिसमें विजेता को कलेक्ट्रेट में प्रातः 8 बजे पुरस्कृत किया जायेगा। प्रातः 8 बजे से समस्त शासकीय तथा गैर शासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों तथा देश की सीमाओं पर अदम्य साहस का परिचय देने वाले सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा। ग्राम कहला, रूरे एवं कालाकांकर शहीद स्मारकों पर उपजिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा व ग्राम में स्थित ग्राम पंचायत भवन का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से अंकित किया जाये ताकि उससे लोगों को प्रेरणा मिलती रहे तथा वृहद वृक्षारोपण भी कराया जायेगा। पूर्वान्ह 9.30 बजे जिला अस्पताल में गरीब, बीमार बच्चों व महिलाओं को प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज द्वारा फल वितरित किया जायेगा। पूर्वान्ह 10 बजे से जिला कारागार अधीक्षक द्वारा बच्चों एवं बीमार कैदियों को फल वितरित किया जायेगा। पूर्वान्ह 10 बजे जिला नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक द्वारा एन्जिल्स इण्टर कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। अपरान्ह 4 बजे विचार गोष्ठी का आयोजन हादीहाल में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का शत् प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा।
Comments