प्रयाग संगीत समिति के कलाकारों द्वारा अद्भुत कला का किया गया प्रदर्शन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 October, 2021 22:06
- 411

प्रतापगढ
16.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रयाग संगीत समिति के कलाकारों द्वारा अद्भुत कला का किया गया प्रदर्शन
प्रतापगढ़ जनपद के हीरागंज में विजयदशमी के पावन पर्व पर जनपद की कुंडा तहसील के हीरागंज बाजार में सजे दुर्गा पूजा पंडाल में प्रयाग संगीत समिति के लोकप्रिय गायक आदर्श उपाध्याय आदी सहित कलाकारों ने भगवती जागरण प्रस्तुत करके संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
रात्रिकालीन कार्यक्रम में प्रयाग संगीत समिति के चर्चित गायक आदर्श उपाध्याय आदी द्वारा प्रस्तुत भजन एवं दूरदर्शन के कलाकार राज रसिया तथा प्रयागराज की सुप्रसिद्ध गायिका प्रिया त्रिपाठी आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य के जलवे से उपस्थित समस्त श्रद्धालु भावबिभोर हो गए।
कलाकारों ने राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, सुदामा सहित अघोरी तांडव नृत्य एवं महिषासुर मर्दिनी पाठ का अद्भुत प्रदर्शन किया।
पावन दशहरा के उपलक्ष में "राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप" के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, बच्चों व श्रद्धालुओं ने इस मनोहारी कार्यक्रम का देर रात तक लुफ्त उठाया।
आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी कलाकारों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments