अवधी कवि जुमई खां आजाद का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 August, 2021 19:27
- 561

प्रतापगढ
05.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवधी कवि जुम्ई खां आजाद का धूमधाम से मनाया गया जन्म दिवस
05अगस्त को गोबरी जनपद प्रतापगढ़ से जन्मे अवधी कवि जुमई खां आजाद के जन्म दिवस पर साकेत ग्रुप आफ कॉलेजेस की शाखा वर्ल्ड ऑफ वूमेन एजुकेशन चौरा अमेठी रोड प्रतापगढ़ में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधानसभा के विधायक श्री राज कुमार पाल व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सदर हरि प्रताप सिंह रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री राजकुमार पाल जुमई खां आजाद जी की प्रतापगढ़ धरती पर जन्म लेकर अपनी कविताओं के माध्यम से पूरे भारत में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम की। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लिखी गई अवधी रचना निश्चय ही हम सभी के लिए है अनुकरणीय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री हरि प्रताप सिंह ने बताया कि कि स्वर्गीय आजाद जी द्वारा लगभग 21 काव्य अवधी भाषा में संकलित किया गया ।जिसमें केवट, अधूरा स्वप्न, शाम ए अवध, ज्ञान, मंदिर मदरसा मगध ,विशेष रूप से प्रसिद्ध मानी जाती है। कार्यक्रम में पार्श्व गायक श्री रवि त्रिपाठी जी का आगमन होना था किंतु कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण कार्यक्रम में न पहुंच पाने से उन्होंने ऑनलाइन ही अपनी अभिभाषण दिया। स्वर्गीय आजाद जी द्वारा रचित कथरी तोहार गुन ओ जाने करे गुजारा कथरी मा, कि उन्हें याद किया ।कार्यक्रम के अगले चरण में डॉ राजेंद्र कुमार यादव आजाद जी के बारे में बहुत सारी जानकारी राजनीतिक, समाजिक जीवन का विस्तृत परिचित कराया। उसके बाद आजाद जी के सुपुत्र मुर्तजा जाफरी उनकी कविताओं के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को अवध की मिट्टी की खुशबू की याद दिलाई ।कार्यक्रम में आए हुए स्वागत करते हुए प्रबंधक श्री अरविंद श्रीवास्तव ने कहा आजाद जी की समस्त रचना हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में संग्रहित करेगा। और साथ ही साथ स्व. जुमई खां आजाद की घर की कन्याओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। कार्यक्रम में डॉक्टर बृजभान सिंह प्राचार्य पीबीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ ,डॉ एस पी त्रिपाठी पूर्व प्राध्यापक एमडीपीजी कॉलेज ,श्री रोशनलाल उमरवास समाजसेवी ,श्री शिव मूर्ति सिंह, कैप्टन डी.बी.सिंह आशा इंटर कालेज चौखड पूरेअंती प्रतापगढ़, रमेश चंद्र मिश्र प्रबंधक सावित्री एकेडमी पूरेअन्ती, प्रतापगढ़ ,जीतेंद्र कुमार शुक्ला ,वाशिफ अली एडवोकेट,पंकज मिश्रा, अख्तर खान, शहबाज खान,बबलू यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्राओं कुमारी स्वाति सिंह, कुमारी रुचि सिंह ,कुमारी हर्षिता खत्री एवं कुमारी आकृति द्वारा प्रस्तुत साईं वंदना, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी आरफा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में वर्ल्ड ऑफ वुमन एजुकेशन की प्रधानाचार्य श्रीमती यशोदा श्रीवास्तव द्वारा आए हुए आगुंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।
Comments