लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का कराएं निस्तारण--अपर जिला जज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 June, 2021 19:17
- 462

प्रतापगढ
24.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का कराएं निस्तारण :अपर जिला जज
आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज श्री आलोक कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के लिये नामित नोडल अधिकारी अपर जिला अधिकारी शत्रोहन वैश्य की उपस्थिति में एक महतवपूर्ण बैठक हुई , । इस अवसर पर उपस्थित श्री नीरज कुमार त्रिपाठी न्यायिक अधिकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गए निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण कराकर वादकारियों को लाभान्वित किया जाना है । उन्होंने अपर जिला अधिकारी से अपेक्षा किया कि राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करके वादकारियों को लाभान्वित किया जा सकता है ।लोक अदालत में निस्तारित होने योग्य राजस्व मुकदमों को चिह्नित करके उसकी सूची शीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई । एडीएम ने कहा कि लोक अदालत में निस्तारण हेतु वादों को चिन्हित किये जाने का निर्देश सभी राजस्व न्यायलयों के पीठासीन अधिकारियों को दिया गया है , जिसकी सूची शीघ्र प्राप्त करा दी जाएगी ।
Comments