पौष्टिक आहार के वितरण में पारदर्शिता पर दिया जोर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 June, 2021 17:04
- 410

प्रतापगढ
25.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पौष्टिक आहार के वितरण में पारदर्शिता पर दिया जोर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नौनिहालो तथा किशोरियों व महिलाओं को समिति के माध्यम से पौष्टिक आहार के वितरण को लेकर शुक्रवार को सीडीपीओ अनुपम मिश्रा ने परियोजना से जुडे विभिन्न केंद्रो का औचक निरीक्षण किया। सीडीपीओ अनुपम ने कार्यकत्रियों को पौष्टिक आहार मे चना तथा गेहूं व चावल के वितरण मे प्रधान एवं गठित समिति को विश्वास मे लेते हुए पारदर्शिता के कडे निर्देश दिये। उन्होनें कार्यकत्रियों को आगाह भी किया कि पौष्टिक आहार के वितरण में गठित समिति के माध्यम से लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करे। अनियमितता या लापरवाही की शिकायत मिली तो जिम्मेदार के खिलाफ कडी विभाागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं विभाग द्वारा गुरूवार तक संचालित हुए नौनिहालों के वजन मापन अभियान की प्रगति की भी उन्होनें कंेद्रवार जानकारी जुटाई। सीडीपीओ ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए अभिवावको को स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां भी केन्द्रों के माध्यम से दी गई। वहीं गांवों मे साफ सफाई को लेकर भी महिलाओं को परियोजना के माध्यम से जागरूकता प्रदान की गई।
Comments