नेता द्वय ने घायलों के इलाज व घटना की जांच पर दिया जोर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 October, 2021 21:06
- 391

प्रतापगढ
21.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नेता द्वय ने घायलों के इलाज व घटना की जांच पर दिया जोर
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज ट्रामा सेंटर के समीप ट्रांसफार्मर दगने से झुलसे लोगों की डीएम से संयुक्त रूप से वार्ता कर तत्काल इलाज के दौरान समुचित सहायता उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया है। विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज मेडिकल कालेज मे ब्लास्ट से घायल स्थानीय क्षेत्र के चारों लोगों के बेहतर इलाज को लेकर डीएम से कहा है कि वह सरकारी आकस्मिकता निधि के तहत मेडिकल कालेज मे आवश्यक धनराशि भी तत्काल जारी करायें। वहीं प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना ने गुरूवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से भी वार्ता कर यह भी अनुरोध किया है कि विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर दगने से झुलसे लोगों के संपूर्ण इलाज की पूरी जिम्मेदारी उठाये। श्री तिवारी व मोना ने ऊर्जा मंत्री से इस घटना को लेकर इन तथ्यों की भी उच्चस्तरीय जांच कराये जाने को कहा है कि पावर हाउस से मात्र सौ मीटर से भी कम दूरी पर आखिर विभाग ट्रांसफार्मर का रखरखाव क्यूं नही सुनिश्चित कर सका। वहीं प्रमोद तिवारी ने उर्जा मंत्री से इस गंभीर घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा है कि वह यह भी जांच करायें कि अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर जैसे संवेदनशील स्थल पर ट्रांसफार्मर के सुरक्षित रखरखाव मे कौन से लोग अपनी शासकीय सेवा की जिम्मेदारी का निर्वहन नही कर सके। प्रमोद व मोना ने जांच के तथ्यों के आधार पर ट्रांसफार्मर के अचानक दगने के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने पर भी जोर दिया है। वहीं मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि प्रमोद तिवारी आज शुक्रवार को प्रयागराज मेडिकल कालेज पहुंचकर झुलसे लोगों के स्वास्थ्य एवं उपचार के प्रबन्धों की जानकारी लेगें। इधर प्रमोद तिवारी की छोटी सुपुत्री डा. विजयश्री सोना भी बुधवार से ही घटना मे झुलसे मरीजों के इलाज व देखरेख के प्रबन्धों मे जुटी बताई गयी है। गौरतलब है कि बुधवार को ट्रामा सेंटर के सामने लगा ट्रांसफार्मर अचानक दग गया। इसके चलते ट्रामा सेंटर मे वैक्सीन लगवाने एवं इलाज के लिए आये चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। गुरूवार को भी घायलों का एसआरएन की वर्न युनिट मे इलाज जारी बताया गया है। वहीं घायल लोगों के परिजनों मे भी घटना के बाद से ही हॉय तौबा मची हुई है। वहीं घटना को लेकर गुरूवार को यह भी चर्चा देखी सुनी गई कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना के तहत बिजली के उपयोग मे निर्माण एजेन्सी द्वारा सीवीटी पैनल नहीं लगाया गया था। इधर विधायक आराधना मिश्रा मोना के शासन स्तर पर इस घटना की गंभीरता को लेकर जताई गई नाराजगी से अब जांच पड़ताल शुरू होने की चर्चा को लेकर भी बिजली विभाग समेत प्रशासनिक क्षेत्र मे हडकंप का भी माहौल देखा गया।
Comments