जिलाधिकारी ने टक्कर गंज में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर 25 मीटर एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन किया घोषित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 August, 2021 19:13
- 454

प्रतापगढ
17.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने टक्करगंज में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर 25 मीटर एरिया को माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन किया घोषित
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में तहसील क्षेत्र सदर अन्तर्गत टक्करगंज रज्जब अली के बगल में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इस स्थल के 25 मीटर एरिया को अग्रिम 14 दिवस तक अस्थाई रूप से माइक्रो कन्टेनमेन्ट/कलस्टर जोन घोषित किया है। परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया जाता है। इस अवधि में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में अनावश्यक नहीं रूकेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकानें आदि अग्रिम आदेशों तक नहीं खुलेगें। प्रतिबंधित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों, दवाईयों, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर-टू-डोर की जायेगी।
Comments