जुआ खेलते 08 लोगों को पुलिस ने दबोचा

प्रतापगढ
03.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जुआ खेलते 08 लोगों को पुलिस ने दबोचा
प्रतापगढ जनपद नवाबगंज थाना प्रभारी रुकुमपाल सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर अपने हमराही के साथ थाना क्षेत्र के मुरस्सापुर गाव के पानी टँकी के पास महुआ के बाग में जुआ खेल रहे आठ जुआड़ियों को रंगे हाथ पकड़ा जिनके पास मौके पर 30 हजार 500 रु0 नकद जामा तलाशी 3 हजार, 52 ताश के पत्ते 9 मोबाइल व 10 मोटरसाइकिल प्लास्टिक चटाई, तिरपाल बरामद किया सभी आरोपियों की लिखा पढ़ी करके जेल भेज दिया।
Comments