करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा, कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 October, 2021 18:07
- 428

प्रतापगढ
03.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा, कोहराम
विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे बिजली का निजी मैकेनिक अचानक करंट की चपेट में आ गया। गम्भीर रूप से झुलसे युवक को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय कोतवाली के नारायणपुर भटनी निवासी राजाराम का पुत्र राजकुमार शर्मा (35) भटनी पावर हाउस से शट डाउन के तहत लाइन जोड़ने पोल पर चढ़ा था। अचानक विद्युत आपूर्ति हो जाने से युवक करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए भटनी अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर जेई शिवचन्द्र का कहना है कि झुलसा राजकुमार विभागीय कर्मचारी नही है। पावर हाउस के एसएसओ से मिलकर वह लाइन जोड़ने गया था। जेई का कहना है कि एसएसओ के खिलाफ मामलें को मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
Comments