स्वाधीनता दिवस पर मंगापुर में संपन्न हुआ झंडारोहण का भव्य कार्यक्रम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 August, 2021 17:39
- 438

प्रतापगढ
16.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्वाधीनता दिवस पर मंगापुर में संपन्न हुआ झंडारोहण का भव्य कार्यक्रम
प्रतापगढ़ जनपद के ब्लॉक सांगीपुर के पश्चिमांचल की मंगापुर बाजार में स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, पंडित श्यामसुंदर मिश्र एवं आर यल सिंह द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। भारी संख्या में उपस्थित युवाओं व राष्ट्रभक्तों ने राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक विद्वान मनो विश्राम मिश्र ने विशेष रुप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन में होना जरूरी है। उन्होंने मोबाइल के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को मोबाइल का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। जहां तक हो सके मोबाइल के माध्यम से हम उपयोगी ज्ञान की जानकारी प्राप्त करके अपने जीवन को सार्थक बनाएं।
वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने कहा कि हमारे देश को राष्ट्रभक्त रणबांकुरों ने शहादत देकर आजाद कराया है। इस आजादी को अक्षुण्य रखने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है। हमें सामाजिक समरसता का ध्यान रखकर सम्मान पूर्वक जीवन बिताना चाहिए।इसके पूर्व बाल गोविंद मार्केट में स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के कार्यालय पर झंडारोहण किया गया और मिठाइयां बांटी गई।
इस अवसर पर मंगापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र, बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, ग्राम प्रधान पति राजेंद्र सरोज सहित हीरा सिंह, संजय त्रिपाठी, राजू यादव, शैलेंद्र सिंह, जय कांत शुक्ला, मल्ला सेठ, अवनीश शर्मा अंकुर,संदीप विश्वकर्मा, डॉ विजय यादव, राजेश कुमार पांडेय, दयाशंकर दीक्षित, कृष्ण कुमार उपाध्याय, पवन सिंह, दिनेश त्रिपाठी, सुशील मिश्र,राजेश कोरी, अवनीश शर्मा अंकुर, दूधनाथ सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, राकेश तिवारी, नन्हें यादव, बुद्धदेव सिंह, शिव प्रसाद दीक्षित,नन्हें उपाध्याय, अर्जुन कोरी, विकास मिश्रा, ओम प्रकाश तिलक, अतुल मिश्रा, राजकुमार मिश्र, धर्मेंद्र गुप्ता, टमाटर विश्वकर्मा,राघवेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Comments