प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह 01 जुलाई से 07 जुलाई तक मनाया जायेगा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 June, 2021 20:11
- 505

प्रतापगढ
30.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह 01 जुलाई से 07 जुलाई तक मनाया जायेगा
जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया है कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अभियान के अन्तर्गत दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह कार्यक्रम मनाया जायेगा। कार्यक्रम का वर्चुवल उद्घाटन नरेन्द्र सिंह तोमर माननीय मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा दिनांक 01 जुलाई को किया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार करने, योजना के सम्बन्ध में कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान करने एवं योजना में कृषकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से फसल बीमा योजना सप्ताह मनाया जायेगा।
Comments