पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों को भेजा गया जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 September, 2021 18:35
- 441

प्रतापगढ
07.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किये गये बदमाशों को भेजा गया जेल
पुलिस मुठभेड़ मे घायल हुए बदमाशों को प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने इलाज के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के धारूपुर जलेशरगंज निवासी रामप्रसाद केसरवानी के पुत्र मनीष कुमार केसरवानी रविवार की सुबह अपने राइसमिल कार्यालय पर बैठे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे बाइक सवार बदमाशो ने लूट के प्रयास मे असफल होने पर मनीष को गोली मारकर घायल कर दिया था। व्यापारी मनीष का प्रयागराज मे इलाज चल रहा है। इधर मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशो की तलाश मे पुलिस ने रघवापुर के जंगल की घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे लेकिन पुलिस की कार्रवाई मे तीनों बदमाश के पैर मे गोली लगने से घायल हो गये। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि घायल बदमाशों लालगंज के शिवबोझ निवासी सुरेश पासी, पूरे वंशी निवासी अजीत गौतम व रामपुर भेडियानी निवासी प्रद्युम्न कुमार सरोज के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनका जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा था। इलाज कराने के बाद मंगलवार को तीनों बदमाशो को जेल भेज दिया गया।
Comments