जन सेवा केंद्र में हुई चोरी का एक सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 September, 2021 17:21
- 414

प्रतापगढ
22.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनसेवा केंद्र में हुई चोरी का एक सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दीवार काटकर जनसेवा केंद्र मे चोरी होने की घटना को लेकर सप्ताह भर बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के देवली गांव निवासी गुलाबचंद्र कलवार पुत्र राजकुमार कलवार ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेरह सितंबर की रात अज्ञात चोर उसके लीलापुर स्थित जनसेवा केंद्र मे पीछे की दीवार काटकर अंदर घुस गये और वहां रखे अठारह हजार दो सौ की नकदी, लैपटॉप, पिं्रटर आदि सामान चुरा ले गये थे। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद तहरीर के आधार पर बीती मंगलवार की देर शाम अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Comments