कैबिनेट मंत्री ,सांसद, विधायक ने नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को दी बधाई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 June, 2021 18:49
- 553

प्रतापगढ
17.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को दी बधाई
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड सदर एवं सण्ड़वा चन्द्रिका में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजकुमार पाल, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा उपस्थित हुये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुये कहा कि केन्द्र में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। उन्होने कहा कि विकास खण्ड सदर एवं सण्ड़वा चन्द्रिका में जो भी प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान के रूप निर्वाचित हुये है उन्हें पशु शेड के निर्माण धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी इसके लिये डीसी मनरेगा द्वारा प्रस्ताव तैयार करा लिया जाये। उन्होने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये ब्लाक सदर एवं सण्ड़वा चन्द्रिका में नये ब्लाक भवन का निर्माण कार्य कराया जायेगा जिसके लिये शीघ्र ही धनराशि की स्वीकृति करायी जायेगी। उन्होने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि गांवों के समग्र विकास हेतु बैठक कर शीघ्र नया प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें जिससे ग्रामसभाओं में नये कार्य प्रारम्भ हो सके और गांव का चहुॅमुखी विकास हो सके। उन्होने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं से आमजन मानस को लाभान्वित किया जाये जिससे उनके जीवन में खुशहाली आये। उन्होने कहा कि मनरेगा योजना के कार्यो में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी जोड़ने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि आवास प्लस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का सर्वे कराकर सूची तैयार करा ली जाये जिससे जनपद के विकास खण्डों में कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहे और वेबसाइट खुलने पर पात्र लाभार्थियों का नाम अपलोड कर दिया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में आवास प्लस योजना का कोई भी पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से छूट जायेगा तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दैवीय आपदा के दौरान जिन व्यक्तियों के मकान धराशायी हो जाते है उन्हें तहसील द्वारा सहायता धनराशि दी जाती है और सम्बन्धित विकास खण्ड द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पक्की छत उपलब्ध कराने हेतु 1 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत मुसहर, वनटगिया वर्ग, कुष्ठ रोग के परिवारों को भी आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इस लिये किया गया है कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आप लोगों को उपलब्ध हो सके जिससे आप अपने गांव और क्षेत्र का समुचित विकास कर सके और योजनाओं के सम्बन्ध में जन-जन को जानकारी उपलब्ध करा सके जिससे ग्रामसभा का चहुमुखी विकास हो सके। विधायक सदर राजकुमार पाल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनधियों को बधाई दी और कहा कि ग्रामसभाओं के चहुमुखी विकास हेतु योजना बनाये और ग्रामसभा के हर क्षेत्र में विकास कार्य करायें एवं बिना किसी भेदभाव के सभी आमजन मानस को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा ने कहा कि गांव के विकास हेतु एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत ग्रामसभाओं में समूह के गठन का कार्य करके बहुत से बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकता है जिससे समूह की महिलायें रोजगार प्राप्त कर वह खुशहाली पूर्वक अपना जीवनयापन कर सकेंगी, इसलिये नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने-अपने ग्रामसभाओं में अधिक से अधिक समूहों का गठन करायें। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विकास परक योजनाओं से अपने ग्रामसभा का चहुमुखी विकास करें। उन्होने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में विकास का कार्य सबसे अधिक होगा उन ग्रामसभा के प्रधानों को पुरस्कृत भी किया जाये जिससे अन्य ग्रामसभाओं के प्रधान भी विकास का कार्य तेजी से करें।
जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अरविन्द कुमार जैन संयुक्त आयुक्त मनरेगा, मथुरा प्रसाद मिश्र संयुक्त मिशन आयुक्त एसआरएलएम, ए0के0 सिंह उपायुक्त आवास ने भी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला पंचायत सदस्य पूनम इन्सान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया।
Comments