अंधाधुंध बिजली कटौती से बढ़ रहा जनाक्रोश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 October, 2021 17:11
- 499

प्रतापगढ
10.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अंधाधुंध बिजली कटौती से बढ़ रहा जनाक्रोश
प्रतापगढ़ में अंधाधुंध बिजली कटौती से बढ़ रहा जनाक्रोश।रात की कटौती बनी मुसीबत का सबब आसपुर देवसरा।सूबे के मुखिया द्वारा प्रदेश वासियों को 24 घंटे बिजली देने के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जनपद मुख्यालय पर 24, तहसील मुख्यालय पर 20 और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का फरमान सुनाया था। खासतौर से रात में बिजली कटौती न करने के सख्त निर्देश दिये थे। लेकिन इन आदेशों को धता बताकर क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है।
विद्युत पट्टी से जुड़े कस्बा सहित ग्रामीण फीडर आसपुर देवसरा ,दुकरा आमा पुर पर आपूर्ति के लिए निर्भर पूरे दलपत शाह धौरहरा टिबिपुर कबीर पुर बिक्रम पट्टी अकारी पुर सपहा ढा ढर अमापुर भाटी कला गोबिंदपुर दयाल गंज धनेपुर दलापुर पर्वत पुर सुलेमान लखीपुर कप्सा लबेदा सेतापु र अमर गढ़ रामगंज देवसरा रामपुर बावहरिया बिझला बेहटा केटकर पुर आदि गांव के उपभोक्ताओं को मनमानी अघोषित बिजली कटौती की वजह से दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। गत कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली कटौती काफी बढ़ गई है, जिससे क्षेत्रवासी बेहाल हैं। कस्बा पट्टी में जहां 20 घंटे आपूर्ति मिलनी चाहिए, लेकिन यहां औसतन 12-14 घंटे बिजली ही नसीब हो पा रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 10 घंटे बिजली मिल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री के दावे बेअसर साबित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी रात की अघोषित बिजली कटौती से है। उमस भरी गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं। रात को बिजली कटने से बच्चों के बिलखने की आवाजें गूंजती रहती हैं। लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई है और अवसाद के शिकार हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर जनाक्रोश बढ़ रहा है।
Comments