जिम्मेदारों के चलते कीचड़ में डूब रहा उन्नाव का विकास

जिम्मेदारों के चलते कीचड़ में डूब रहा उन्नाव का विकास

प्रकाश प्रभाव न्यूज 

रिपोर्ट  अतुल गिरी

उन्नाव

जिम्मेदारों के चलते कीचड़ में डूब रहा उन्नाव का विकास


जहां एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है, वही जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते सरकार के इरादों पर पतीला लगा रहा है।

यह पूरा दृश्य उन्नाव जिला के विकासखंड हिलौली के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत  तिसधां के मजरा केदारनाथ खेड़ा गांव का रास्ते का दृश्य है। 

जहां लगभग पिछले 3 सालों से इस रास्ते में कीचड़ भरा रहता है। यह कीचड़ ना ही तो ग्राम प्रधान को दिखता है न ही सचिव को दिखता है ना ही किसी उच्च अधिकारियों को यह कीचड़ दिखाई देता है ।

जबकि पिछले ही दिनों में कई लोगों से ग्राम प्रधान और सचिव से कहा की दर्जनों गड्ढे इस रास्ते में हैं तो ग्राम प्रधान सचिव ने कहा की गड्ढे भरवा दिए जाएंगे मगर आज तक इन गड्ढों में मिट्टी  तक नहीं पड़ी

ग्रामवासी मजबूर इस कीचड़ से निकलने के लिए एक ही रास्ता है इधर उधर जाने के लिए तो ग्रामवासी करें तो क्या करें कीचड़ से ही निकलना पड़ेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *