प्रतापगढ़ में कुएं से बरामद हुआ शराब का जखीरा

प्रतापगढ
20.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में कुएं से बरामद हुआ शराब का जखीरा
प्रतापगढ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव के एक कुएं में गिरी बकरी , गांव वाले जब कुआं के पास बकरी निकालने गए तो कुआ से बकरी के बजाए निकलने लगी शराब की बोतले । शराब की निकली बोतलों को देख गांव वालों में मचा हड़कंप।ग्रामीणों की सूचना पर वाह वाही लूटने पहुच गए आबकारी विभाग के अधिकारी।मौके पर आबकारी विभाग के साथ साथ कुंडा सीओ अर्जुन सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर ग्रामीणों की मदद से कुएं में रखी गई शराब निकाली गई।आबकारी विभाग अपनी वाहवाही लूटने में आगे रहता है की सारा शराब का जखीरा वही पकड़ लिए है।
Comments