महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम "मंजिल" संपन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 September, 2021 17:52
- 441

प्रतापगढ
08.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
'महिला सशक्तिकरण एवं जागरुकता' कार्यक्रम : 'मंजिल' सम्पन्न
प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय,प्रतापगढ़ सिटी में महाविद्यालय के 'महिला परामर्शदात्री समिति' के तत्वाधान में नव प्रवेशी छात्राओं की जागरुकता एवं उनसे सम्बंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे- स्वास्थ्य,शिक्षा, पोषण,घरेलू हिंसा,घर से बाहर आवागमन,किशोरावस्था की समस्याओं इत्यादि के निवारण तथा जागरुकता के उपलक्ष्य में 'मंजिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट एवं मुख्य अतिथि हेतु महाविद्यालय द्वारा मुख्य जिला चिकित्साधिकारी,प्रतापगढ़ एवं मुख्य पुलिस अधीक्षक,प्रतापगढ़ से पत्राचार के अनुक्रम में कार्यक्रम की सफलता हेतु 'मुख्य चिकित्सा अधिकारी' के प्रतिनिधि के तौर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.भावना भारती (उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,प्रतापगढ़) तथा मुख्य पुलिस अधीक्षक ,प्रतापगढ़ के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती श्रुति शर्मा (मुख्य आरक्षी,महिला थाना) एवं श्रीमती किरण सिंह (मुख्य आरक्षी,महिला थाना) जी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के अपने वक्तव्य में डा.भारती जी ने महिलाओं के स्वास्थ्य,पोषण और किशोरावस्था के संवेदनात्मक विकास पर समुचित चर्चा करते हुए उसकी प्रमुख समस्याओं और उसके निवारण हेतु उपायों पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के अपने वक्तव्य में श्रीमती श्रुति शर्मा जी ने महिलाओं के घर से बाहर आवागमन की समस्याओं और घरेलू हिंसा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत परिचर्चा कर सुरक्षा के अनेकानेक पहलुओं पर चर्चा की तो श्रीमती किरण सिंह जी ने महिला सुरक्षा व जागरुकता हेतु सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकार के टोल फ्री औऱ सी.यू.जी. नम्बर से छात्राओं को अवगत कराया जैसे- 112(किसी भी प्रकार की समस्या हेतु) 181(महिला घरेलू हिंसा हेतु) 198 ( बच्चों की सहायता हेतु) 1090 (महिला सुरक्षा हेतु) 731115 (पुलिस PRV गाड़ी हेतु) 9454404879 (CUG महिला थाना) इत्यादि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बृजभानु सिंह जी ने तथा कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रश्मि सिंह जी ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं मुख्य कुलानुशासक डॉ.ब्रह्मानंद प्रताप सिंह एवं डॉ.वर्षा जायसवाल,डॉ.निहारिका श्रीवास्तव,डॉ.वंदना सिंह,डॉ.भावना सिंह,डॉ.रेनू सिंह,श्रीमती रेनू सिंह (बी.एड.)श्रीमती प्रीति सिंह,डॉ.प्रीति श्रीवास्तव (समाजशास्त्र),डॉ.प्रीति श्रीवास्तव व परिचर के रूप में श्रीमती उर्मिला इत्यादि उपस्थित रहीं।
Comments