प्रतापगढ में माननीयों के निधि का हिसाब नहीं दे पा रहा जलनिगम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 October, 2021 16:48
- 468

प्रतापगढ
25.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में माननीयों के निधि का हिसाब नहीं दे पा रहा जलनिगम
प्रतापगढ़ में माननीयों को उनके निधि का हिसाब नही दे पा रहा जलनिगम,हिसाब के लिए माननीय बार बार कर रहे पत्राचार।वित्तीय वर्ष 2016-2017, 2017-2018 में जल निगम को क्षेत्र में हैंडपम्प लगाने के लिए कई माननीयों ने अपनी निधि दी थी।विभाग आज तक न हैंडपम्प लगवा पाया और न ही उनकी निधि वापस किया।
लम्बा समय व्यतीत होने तथा चुनाव नजदीक आने पर माननीय लोगो को अपनी निधि की याद आयी तो वह विभाग से पत्राचार करना शुरू किए।
माननीयों के दबाव बनाने पर विभाग में उथल पुथल मच गई है।बताते है कि विभाग के तत्कालीन अफसर माननीयों के निधि को कहा खर्च कर डाले इसका हिसाब अब विभाग को ढूढे नही मिल रहा है।
विभाग के मंडलीय अधिकारी घनश्याम दुबे बताते है कि तत्कालीन अफसर व अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के अलावा अब कोई चारा नही है।तत्कालीन लोगो ने बड़े पैमाने पर अनियमितता की है जिसकी सजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
Comments