दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं को आपदा प्रबंधन के प्रति किया गया जागरूक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 September, 2021 17:42
- 529

प्रतापगढ
23.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं को आपदा प्रबंधन के प्रति किया गया जागरूक
आज दिनांक 23सितंबर 2021 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डॉ सर्वदा नंद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के समापन अतिथि जटा शंकर यादव प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पूरबगांव एवं डॉ विंध्याचल सिंह प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरहदा प्रतापगढ़ रहे।कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में जगदीश गौड़ एवं डीसी सुशील शर्मा रहे. संचालन करते हुए मोहम्मद अनीस ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थान,समाज और राष्ट्र के लिए वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों से सामना करने के लिए तैयार करना है.कुशल आपदा प्रबंधन के लिए छात्र-छात्राओं को आपदा से होने वाले खतरों के प्रति आगाह करने तथा उससे बचाव के उपायों से परिचित कराया जाना अति आवश्यक है।इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से जागरूक किया जा रहा है।प्राचार्य डा. विंध्याचल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपदा के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश एक संवेदनशील राज्य है आपदा से न केवल जन धन की हानि होती है बल्कि विकास की प्रक्रिया को भी प्रभावित करती है। प्राचार्य जटाशंकर यादव ने बताया कि जागरूकता प्रशिक्षण एवं सतर्कता से आपदा काल खंड में जनधन की हानि को न्यूनतम किया जा सकता है और यह कार्यक्रम इसके लिए उपयुक्त है। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग जनपद प्रतापगढ़ के प्रभाकर पांडे अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम दुबे, सहायक उपनिरीक्षक अमित सिंह,फायरमैन सत्य प्रकाश यादव,फायरमैन विजय सिंह यादव आदि ने मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्राओं को आपदा प्रबंधन हेतु गैस सिलेंडर में आग लगने पर,गैस सिलेंडर में लीकेज होने पर,किसी व्यक्ति के शरीर में आग लगने पर या घरेलू बिजली के उपकरण में आग लगने पर बचाव के तरीकों को प्रदर्शन करके दिखाया.इस अवसर पर कुछ छात्राओं ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से आपदा प्रबंधन पर प्रश्न किया,जिसका समुचित उत्तर अग्निशमन अधिकारियों द्वारा दिया गया। प्रश्न पूछनेवाली छात्राओं में नुसरत, नुजहत,स्नेहा गुप्ता,स्नेहा,पलक आदि रही।कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को आपदा के प्रति सुरक्षित करने में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी साबित होगा।कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार पूर्वक छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।इस अवसर पर श्रीमती सविता सिंह व उमर जमील सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Comments