शादी में पड़ोसी युवक ने दूल्हन के भाई को मारी गोली हुई मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 June, 2021 15:04
- 553

प्रतापगढ
16.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शादी में पड़ोसी युवक ने दूल्हन के चचेरे भाई को मारी गोली हुई मौत
प्रतापगढ जनपद के रानीगंज थानाक्षेत्र में शादी के दौरान पड़ोसी युवक ने दुल्हन के चचेरे भाई को गोली मार दी। जिससे वैवाहिक समारोह में भगदड़ मच गई। खुशी वाले घर में मातम का माहौल छा गया। आननफानन में घायल युवक को परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय शेरखा लोहंगतारा के कोटेदार निगम सिंह की बेटी की मंगलवार को शादी थी। रात लगभग 10:30 बजे बाराती फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे। इस दौरान आतिशबाजी भी हो रही थी। आरोप है कि बारातियों के स्वागत में जुटे कोटेदार के भतीजे प्रेम सिंह 38 वर्ष को पड़ोसी युवक ने पीछे से गोली मार दी। जिससे वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद वैवाहिक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई।
चाचा निगम सिंह परिजनों के साथ घायल प्रेम सिंह को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने प्रेम सिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में फोर्स अस्पताल पहुंची। उधर आक्रोशित गांव के लोगों ने आरोपी का घर घेर लिया।
Comments