उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद 22 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ को विभिन्न मांगों के संबंध में देगा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 July, 2021 16:53
- 442

प्रतापगढ
16.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद 22 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ को विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में देगा ज्ञापन
प्रतापगढ जनपद के समस्त प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या, शिक्षक व शिक्षिकाओं को सादर अवगत कराना है कि कोविड 19 के कारण कुछ साथियों की असामयिक मृत्यु हो गई लेकिन मनमानीपूर्ण रवैये व अत्याचार के कारण कोविड रिलीफ फण्ड लिस्ट में कई साथियो का नाम हटा दिया गया है।शिवकुमारी दुबे इन्टर कालेज नौडेरा के प्रधानाचार्य के शैक्षिक सत्यापन के बाद भी एक शिक्षक को वेतन प्रदान नही किया गया वल्कि उक्त शिक्षक का इतना उत्पीड़न किया गया की वह त्याग पत्र देकर जनपद से विदा हो गया ।धारा 3(3)की आड़ में कई साथियो को वेतन से वंचित कर दिया गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ का कार्यालय प्रधानाचार्यो,शिक्षकों,लिपिको व अनुचरो का शोषण कर रहा है ।
अत:जनपद के समस्त प्रधानाचार्य बन्धुवों व प्रधानाचार्या बहनों,शिक्षक वन्धुओ/शिक्षिका बहनो से सादर अनुरोध है कि वे किसी भी गुट के पदाधिकारी या पूर्व पदाधिकारी हो वे एकजुटता के साथ 22जुलाई 2021को दोपहर 2 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन देने का कार्यक्रम बनाया गया है।इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।उक्त आशय की जानकारी ड़ॉ राम आसरे तिवारी (अध्यक्ष)उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद् प्रतापगढ़ ने दी है।
Comments