स्वयंसेवक द्वारा किसी भी तरह के पी0आर0डी संघ के लेटर पैड पर संघ के पदाधिकारी के रूप में पत्राचार करने पर होगी कार्यवाही
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 August, 2021 17:54
- 585

प्रतापगढ
24.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्वयंसेवक द्वारा किसी भी तरह के पी0आर0डी0 संघ के लेटर पैड पर संघ के पदाधिकारी के रूप में पत्राचार करने पर होगी कार्यवाही
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद से पी0आर0डी0 संघ के पदाधिकारियों द्वारा फर्जी लेटर पैड छपवाकर विभिन्न स्तरों पर अनर्गल पत्राचार कर विभाग की छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होने बताया है कि पीआरडी संगठन के अधीन वर्दीधारी अनुशासिक स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों को संघ के गठन हेतु शासन अथवा महानिदेशालय द्वारा कोई मान्यता नहीं दी गयी है। इस संगठन में भर्ती जवानों की प्रकृति स्वयंसेवी होने के कारण जिला प्रशासन की आवश्यकता एवं बजट की उपलब्धता के आधार पर ही ड्यूटियां उपलब्ध कराये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाती है। प्रायः रोस्टर प्रक्रिया का पालन करते हुये ड्यूटीरत जवान को पुनः ड्यूटी न मिलने के कारण इन संगठनों को माध्यम से ड्यूटी लगाये जाने में भ्रष्टाचार बरतने की शिकायतें प्राप्त होती रहती है।
उन्होने जनपद के समस्त प्रशिक्षित पीआरडी जवानों जिनका नाम युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल जनपद प्रतापगढ़ के एनरोलमेन्ट में सूचीबद्ध है को सूचित किया है कि यदि कोई स्वयंसेवक किसी भी तरह के पीआरडी संघ के लेटर पैड पर संघ के पदाधिकारी के रूप में पत्राचार करता है तो ऐसे जवानों के विरूद्ध नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी और गुण दोष के आधार पर विभाग की छवि धूमिल करने वाले स्वयंसेवकों को संगठन से पृथक करने की कार्यवाही भी नियमानुसार सुनिश्चित की जायेगी।
Comments