पीईटी परीक्षा कल, बढी प्रशासनिक मुस्तैदी

प्रतापगढ
23.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पीईटी परीक्षा कल, बढ़ी प्रशासनिक मुस्तैदी
मंगलवार को होने वाली पीईटी की यहां होने वाली परीक्षा को लेकर प्रशासन तैयारियों को लेकर मुस्तैद दिखा। अफसरो ने निर्धारित परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर वहां सीसी कैमरे आदि के सुचारू होने की जानकारियां ली। बतादें आज मंगलवार को नगर के रामअंजोर मिश्र इण्टर कालेज, कमला नेहरू बालिका विद्यालय, सरस्वती इण्टर कालेज, एचएन बहुगुणा पीजी कालेज, एसबीएम डिग्री कालेज, एसबीएम टेक्निकल इंस्टीटयूट तथा अझारा स्थित भागवत दत्त महाविद्यालय मे पीईटी की परीक्षा होगी। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण कराये जाने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को राजकीय अवकाश होने के बावजूद इन केन्द्रों पर अभिभावको तथा परीक्षार्थियों के द्वारा केंद्र स्थल को देखने की भी उत्सुकता नजर आयी।
Comments