तीन प्राथमिक विद्यालयों का राशन न मिलने पर प्रधानाध्यापकों ने किया शिकायत

प्रतापगढ
16.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन प्राथमिक विद्यालयों का राशन न मिलने पर कोटेदार के खिलाफ प्रधानाध्यापकों ने किया शिकायत
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील के पट्टी ग्रामीण कोटेदार द्वारा कोविड-19 का राशन न देने का 50 ग्रामीणों ने दिया पट्टी कोटेदार जीत लाल पासी के खिलाफ शिकायती पत्र। आपको बता दें कि लगभग 4 माह से ग्रामीणों का राशन न देने पर ग्रामीण उग्र हो गए और एसडीएम पट्टी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी क्रम में देखा जाए तो पट्टी कोटेदार के खिलाफ तीनों प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी शिकायती पत्र दे चुके हैं लेकिन आज तक एसडीएम पट्टी, सप्लाई इंस्पेक्टर कोई कार्रवाई नहीं किए कोटेदार के यहां 15 जून 2021 को राशन लेने पप्पू गुप्ता प्रधानाध्यापक कुंदनपुर और दोनों स्कूल के प्रधानाध्यापक कोटेदार के घर पहुंचे तो वहां पर आनाकानी बताते हुए आजकल करके कई महीनों से बच्चों का राशन प्रधानाध्यापकों ने इस मामले को बीएसए प्रतापगढ़ को अवगत कराया बीएसए प्रतापगढ़ ने एसडीएम पट्टी को अवगत कराया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई।
Comments