प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी का आदेश भी हवा हवाई

प्रतापगढ
16.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में जिलाधिकारी का आदेश भी हवा हवाई
प्रतापगढ़ जनपद में शपथ लेने के पखवारे भर बाद ही प्रधान-सिग्रेटरी मिलकर एक ही दिन में एक ही फर्म पर खारिज कर दिया 7.74 लाख की धनराशि।मामले की शिकायत जिलाधिकारी के पास पहुँची तो उन्होंने सीडीओ से जांच कराने का आदेश जारी किया।डीएम को आदेश दिए माह भर बीत गया किन्तु आज तक जांच नही हो पाई।सड़वा चंडिका ब्लाक के रसूलपुर गुलरहा गावँ के दिलीप कुमार ने साक्ष्य के साथ 16 जुलाई को डीएम से मिलकर इस आशय का शिकायत पत्र सौंपा की प्रधान ने शपथ लेने के पखवारे भर के अंदर एक ही दिन में एक ही फर्म एम. एन इंटर प्राइजेज के नाम से हैंडपम्प रिबोर,शौचालय,खड़ंजा मरम्मत आदि काम होना दिखा कर 774570 रुपये की धनराशि निकाल कर धन का बंदरबाट कर लिया।जिस काम के नाम पर रुपये आहरित किये गए है,उसमे से एक भी काम नही कराया गया है।शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए सीडीओ से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी किन्तु एक माह बाद भी डीएम के आदेश का पालन नही हो पाया।
Comments