हथिगंवा थाना क्षेत्र से बरामद अवैध शराब मामले में वांछित 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
14.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हथिगवां थानाक्षेत्र से बरामद अवैध शराब मामले में वांछित 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ में निरन्तर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में कल दिनांक 14.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक हथिगवां मय हमराह व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पुरनेमऊ चौराहे के पास से बिरयानी की दुकान के पीछे जमीन में गाड़ी गयी लगभग 02 लाख 66 हजार रू0 कीमत की अवैध देशी शराब, अंग्रेजी शराब व बीयर की केन बरामद की गयी थी तथा मौके से एक अभियुक्त रियाज अहमद पुत्र मो0 अली नि0 पठान का पुरवा पुरनेमऊ थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 486, 487, 272 भादवि, धारा 60/60क/63 आबकारी अधिनियम, धारा 63 कॉपीराइट एक्ट व धारा 103, 104 व्यापारी व पण्य वस्तु चिन्ह अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त मुकदमें की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 15.10.2021 को थाना हथिगवां के उ0नि0श्री राजेश कुमार मह हमराह द्वारा उक्त मुकदमें से संबंधित वांछित अभियुक्त बच्चा यादव उर्फ धीरज यादव पुत्र हरीराम यादव नि0 हियात नगर पूरनेमऊ थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र हथिगवां के पूरनेमऊ चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। मुकदमें से संबंधित अन्य अभियुक्तों के चिन्हीकरण/गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. बच्चा यादव उर्फ धीरज यादव पुत्र हरीराम यादव नि0 हियात नगर पूरनेमऊ थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ।
पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह, उ0नि0 रामअधार सिंह यादव, उ0नि0 शेषनाथ सिंह, उ0नि0 अभिमान सिंह, आरक्षी जनार्दन यादव, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी जितेन्द्र चौहान, आरक्षी अजीत यादव, आरक्षी अनिल कुमार व आरक्षी राजेश सिंह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
Comments