गंगा नदी में बरामद अज्ञात शव की हुई पहिचान, हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

गंगा नदी में बरामद अज्ञात शव की हुई पहिचान, हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 



14.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



गंगा नदी में बरामद अज्ञात शव की हुई पहिचान, हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार




दिनांक 04.08.2021 को सुबह लगभग 11.00 बजे थाना मानिकपुर स्थित खमसरा घाट गंगा नदी के तट पर एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था, जिसकी काफी मशक्कत के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पायी थी, तत्पश्चात अज्ञात के रुप में उसके शव का स्थानीय पुलिस द्वारा पंचायतनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिये मर्चरी हाउस प्रतापगढ़ में दाखिल किया गया था। इसी दौरान दिनांक 06/08/2021 को मृतक की पहचान धर्मेन्द्र सरोज पुत्र रामनाथ सरोज नि0 अल्लौपुर बुखारी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। इस सम्बन्ध में वादी रामनाथ सरोज की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/2021 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री रोहित मिश्र व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अर्जुन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमें की विवेचना/साक्ष्य संकलन किया जा रहा था। विवेचना/साक्ष्य संकलन दौरान 04 व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आया। कल दिनांक 13.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर  सुभाष यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों 1. अंकुर मौर्या 2. सिद्धार्थ उर्फ बृजेश सोनकर 03. शिवसागर उर्फ सियारे यादव 4. पूजा सरोज को थानाक्षेत्र मानिकपुर के रहमत अली तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-01. अंकुर मौर्या पुत्र रामकृष्ण मौर्या निवासी ग्राम पाटीहार थाना मानिकपुर प्रतापगढ़। 

02. सिद्धार्थ उर्फ बृजेश सोनकर पुत्र सजन लाल नि0 ग्राम टिकरिया (अशोग) थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़।

03. शिवसागर  उर्फ सियारे यादव पुत्र राम अजोर निवासी ग्राम पाटीहार थाना मानिकपुर प्रतापगढ़।

04. पूजा सरोज पत्नी स्व0 धर्मेन्द्र सरोज निवासी अल्लौपुर बुखारी थाना मानिकपुर प्रतापगढ़।बरामदगीः-01.02 मोटर साइकिल।

02. घटना में प्रयुक्त बीयर की केन जिसमें नींद की गोली डालकर मृतक को अभियुक्तों ने पिलाया था।

03. मृतक धर्मेन्द्र सरोज का बैग जिसमें आधार कार्ड आदि कागजात व उसके कपड़े हैं। पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर मौर्या, सिद्धार्थ सोनकर उर्फ बृजेश व शिवसागर उर्फ सियारे यादव ने बताया की मृतक धर्मेन्द्र कुमार सरोज व अभियुक्त अंकुर मौर्या से काफी दिनों से मित्रता रही है अंकुर मौर्या की पाटीहार में एक बड़ी परचून की दुकान है जिससे मृतक धर्मेन्द्र सरोज व उसकी पत्नी पूजा सरोज सामान खरीदकर अपने घर अल्लौपुर बुखारी में एक छोटी सी दुकान चलाते थे, लगभग दो वर्ष पूर्व अंकुर मौर्या ने मृतक धर्मेन्द्र सरोज जो कि मोटरसाइकिल के मैकेनिक का कार्य करता था को कानपुर शहर स्थित अपने रिश्तेदार की दुकान में काम दिलवा दिया और मृतक कानपुर में रहकर मैकेनिक का कार्य करने लगा तथा बीच-बीच  में अपने घर आता जाता था, मृतक जब कानपुर में काम करने लगा तो उसकी पत्नी पूजा देवी अंकुर मौर्या की दुकान से सामान खरीदने व आने जाने लगी तथा अंकुर मौर्या व मृतक धर्मेन्द्र सरोज की पत्नी पूजा सरोज की एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ गई और वे दोनों लगातार एक दूसरे से लम्बे समय तक फोन पर बात करने लगे, जिसका संदेह मृतक धर्मेन्द्र सरोज को हुआ तो मृतक व उसकी पत्नी पूजा के बीच आये दिन विवाद होने लगा जिससे क्षुब्ध होकर पूजा सरोज व अंकुर मौर्या ने अपने बीच से धर्मेन्द्र सरोज को हटाने की योजना बनायी, अंकुर मौर्या ने अपने ही गांव के अपराधी किस्म के अभियुक्त शिवसागर उर्फ सियारे यादव से धर्मेन्द्र सरोज की हत्या के सम्बन्ध में बात की तो सियारे यादव ने अपने अपराधी साथी सिद्धार्थ सोनकर उर्फ बृजेश से मिलवाया और 15 हजार रूपये एडवांस व बाकी हत्या के बाद पैसे लेने की बात उसके बाद चारों अभियुक्तो ने धर्मेन्द्र सरोज की हत्या की योजना बनायी,उसके बाद जब मृतक धर्मेन्द्र सरोज दिनांक 03/08/2021 को शाम के समय कानपुर से अपने घर के लिये चला तो अंकुर मौर्या और उसकी पत्नी जरिये दूरभाष लगातार उससे फोन से सम्पर्क में रहे तथा रात लगभग 22.30 बजे कस्बा मानिकपुर से अंकुर मौर्या व सिद्धार्थ सोनकर ने धर्मेन्द्र सरोज के बस से उतरने के बाद अपनी बाइक पर बिठाकर एकान्त में ले गये जहां अभियुक्त शिवसागर उर्फ सियारे यादव पहले से मौजूद था,उन लोगो ने मृतक को बियर की केन में 5-6 नींद की गोलियां डालकर पिलाकर बेहोश कर दिया और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी, उसके पश्चात उसके शव को छिपाने के लिये उसके कपड़े उतारकर शव को अपनी मोटरसाइकिलों से रात्रि में खमसरा घाट ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया तथा मृतक के बैग को झाड़ियों में फेंक दिया, जिसको अभियुक्तगणों की निशादेही पर बैग व बियर की केन को बरामद किया गया । पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव, व0उ0नि0  नन्हे लाल यादव, उ0नि0 प्रदीप कुमार, हे0का0 रविन्द्र यादव, का0 आयुष ,का0 मनीष, का0 अभिषेक पाण्डेय, आरक्षी चालक का0 संतोष कुमार राय, म0का0 शबनम चौहान व म0का0 टीनू कुमारी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।नोट- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटना के अनावरण में सम्मिलित पुलिस टीम को 15,000/- रू के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *