वन विभाग की मिलीभगत से कुंडा में काटे जा रहे हैं हरे पेड़
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 May, 2022 19:37
- 506

प्रतापगढ
09.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वन विभाग की मिली भगत से कुण्डा मे काटे जा रहे हैं हरे पेड़
प्रतापगढ।जहाँ सरकार पर्यावरण को प्रदूषित होने से सैकड़ों बीमारियों को के फैलाव को देखते हुए शुद्ध पर्यावरण के लिए हरे पेड़ लगवा रही है, वहीं पर कुछ जिम्मेदार लोगों के ध्यान न देने की वजह से हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर चल रही है।कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के करीम नगर, चौसा गांव मे रविवार को हरे महुए का पेड़ काटा गया।बताया गया है कि ठेकेदार पहले हरे पेड़ों को काटकर गिराकर चले जाते हैं।फिर कुछ दिन बाद आते हैं और उसको काटकर ले जाते है।सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि यह प्रक्रिया करने के लिए विभाग के एक कर्मचारी ने ठेकेदार को बताया कि पहले पेड़ काटकर छोड़ दो ताकि कोई शिकायत कर्ता शिकायत करे तो पेड़ सूखा रहे।यदि इसी तरह जिम्मेदार लोग नहीं देगें ध्यान तो कैसे होगा पर्यावरण शुद्ध।अब देखना है कि विभागीय कार्रवाई होती है या मामला ठण्डे बस्ते मे डाल दिया जाता है।
Comments