शागौन का हरा पेड़ काटने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
31.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शागौन का हरा पेड काटने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 भूपेशनाथ सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के पुराना कुण्डा से तीन व्यक्तियों 01. शिवकुमार पुत्र झल्लर नि0 भूसू का इंदारा बरई थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ 02. रामेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल नि0 दुवछोर का पुरवा बरई थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ 03. शुभम पुत्र राजेश नि0 पछिया बरई थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया, मौके से एक कटा हुआ शागौन का पेड़, 07 शागौन का कटा हुआ बोटा, एक लकड़ी काटने की स्वचालित छोटी मशीन, 02 कुल्हाड़ी, 01 रस्सा व 03 कटर चैन बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 266/21 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments