"हक की बात जिलाधिकारी के साथ" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रतापगढ़
07.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
‘‘हक की बात-जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति अभियान माह अगस्त से दिसम्बर 2021 तक संचालित किया जायेगा। इस अभियान के तहत विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत गड़ई चकदेइया में ‘‘हक की बात-जिलाधिकारी के साथ’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने विभागीय योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा यौन हिंसा, लैंगिक असामनता, घरेलू हिंसा तथा दहेज हिंसा के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान अमित सिंह एवं महिला शक्ति केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments