दबंगों ने पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रधान व ग्रामीणों पर बोला हमला

प्रतापगढ
05.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दबंगों ने पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रधान व ग्रामीणों पर बोला हमला
प्रतापगढ जनपद में युवा मंच विकास खंड बाबागंज के ग्राम पंचायत रघुबर के अध्यक्ष अरविंद मिश्र का कहना है कि चुनाव पूर्व प्रधान पति विकास सिंह के द्वारा अनुपयुक्त जगह पर बिना प्रस्ताव व भूमि अधिग्रहण के ही खेल मैदान की जमीन पर मिनी सचिवालय का निर्माण शुरू करा दिया गया था। जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो उस समय उस पर कानूनी कार्यवाही करके स्टे करा दिया गया था। उस जमीन पर खेल मैदान होने की आख्या लेखपाल ओम प्रकाश मौर्य के द्वारा दे दी गई थी कि जमीन खेल के मैदान के रूप रजिस्टर्ड है। चुनाव संपन्न होने के पश्चात नए ग्राम प्रधान सुशीला देवी कार्यकारिणी सदस्य युवा मंच पर लगातार पूर्व प्रधान पति विकास सिंह व उनके भाई प्रवीन सिंह द्वारा पूर्व निर्धारित जमीन पर मिनी सचिवालय बनवाने की धमकी दी जा रही थी। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत भवन का निर्माण नई जमीन पर कराया जाए तथा बच्चों को खेलने के लिए खेल के मैदान को सुव्यवस्थित कर खेलने लायक बनाया जाय। इसी मुद्दे को लेकर कल रविवार को लेखपाल ओम प्रकाश मौर्या के द्वारा मिनी सचिवालय निर्माण हेतु प्रस्ताव व भूमि अधिग्रहण के लिए वार्ड सदस्यों व ग्राम प्रधान की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें पूर्व प्रधान पति विकास सिंह,प्रवीन सिंह,प्रभात सिंह,बृजेश सिंह,उत्कर्ष सिंह,पवन सिंह, कमल सिंह,विजय सिंह,सोनम सिंह,पुन्नू सिंह,के साथ सैकड़ों दूसरे ग्राम सभा के लोगो के साथ पहुंच कर मीटिंग स्थल पर दबंगई दिखाने लगे। थोड़ी ही देर में सभी गांव वाले इकट्ठा होकर इनका विरोध करने लगे तो पूर्व प्रधानपति व उनके समर्थकों ने मिलकर युवा मंच के सक्रिय कार्यकर्ता अजय ओझा और रजत ओझा के ऊपर जान से मारने के लिए टूट पड़े जिनको बचाने में गांव के युवा मंच से जुड़े कई लोगो को भी गंभीर चोट आई है। 112 नम्बर पर फोन करके तुरंत पुलिस बुला ली गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। देर शाम 8 बजे दोनों पक्षों को छोड़ दिया गया लेकिन उनका हौसला इतना बढ़ा कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।
Comments